धमतरी

सहकारी बैंक कुरुद में एटीएम सेवा प्रारंभ
16-Jun-2021 6:55 PM
सहकारी बैंक कुरुद में  एटीएम सेवा प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जून। 
किसानों को भीड़ भाड़ और लेन-देन में होने वाली असुविधा से बचाने कुरुद के मुख्य मार्ग में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कुरुद शाखा में एटीएम सेवा प्रारंभ किया गया। 

बैंक के शाखा प्रबंधक टीके बैस एवं एटीएम प्रभारी संजय ध्रुव ने बताया कि बैंक में बोनस कर्ज और बचत अमानत की राशि निकालने में बहुत भीड़ रहती है ,इससे बचने के लिए किसान भाई एटीएम का उपयोग कर अपने समय की बचत करें। उन्होंने बताया कि इसमें ग्राहक एक बार में 20000 रु.की निकासी कर सकते हैं। 

साथ ही किसानों की सुविधाओं के लिए समिति में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है। जिसमें किसान 10,000 रु. की नगद निकासी एवं राशि जमा कर सकते है। 
इस अवसर पर हरीश कुमार दादर, चंद्र कुमार साहू , त्रिलोचन भास्कर ,गणेश राम नेताम, अशोक कुमार सिन्हा, हेमलाल साहू, पितांबर साहू, रेखा सेन, धनीराम साहू आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news