सूरजपुर

सूरजपुर में 244 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण
16-Jun-2021 8:09 PM
सूरजपुर में 244 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण

हर विकासखंड में फूड पार्क-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 16 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल माध्यम के द्वारा सूरजपुर जिले के 244 करोड़ 40 लाख रूपये के 123 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विश्रामपुर क्षेत्र के स्नेह मिलन में आयोजित वर्चुअल माध्यम से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सूरजपुर एवं कोरिया जिला दोनों एक-दूसरे से लगे हैं। यहां कोयला एवं वनोपज से भी अच्छा लाभ हो सकता है। यहां छोटे-छोटे उद्योग बढ़ सकते हैं हर गांव में किसी न किसी चीज का उत्पादन होना चाहिए। आज हर पंचायत में छोटे-छोटे उद्योग चल रहे हैं हर गोठान छोटे औद्योगिक इकाई के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर विकासखंड में एक फूड पार्क होगा।

श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की योजनाएं दूसरे राज्य में लोग लागू कराना चाह रहे हैं इससे खुशी की बात और क्या होगी। उन्होंने मांगों के संबंध में जल्द विचार कर स्वीकृति देने की बात कहीं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, डॉ. विनय जयसवाल ने भी संबोधित किया। सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों की विशेष जानकारी के साथ योजनाओं के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने 82 करोड़ 71 लाख रूपये के 34 कार्यों का लोकार्पण तथा 161.69 करोड़ रूपये के 89 कार्यों का भूमिपूजन किया।

श्री बघेल ने सूरजपुर जिले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियो हेतु 264 जी.ए.डी. भवन निर्माण हेतु 28.50 करोड़ रुपये का लोकार्पण तथा जल संसाधन विभाग अंतर्गत लोलकी, सिलौटा, बतरा एवं परशुरामपुर जलाशय के 4 कार्यो हेतु 8.25 करोड़ का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए।

इसी प्रकार राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) जल जीवन मिशन अंतर्गत 162 सोलर ड्यूल पंप स्थापना एवं सौर सामुदायिक सिंचाई योजना हेतु 17 करोड, जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामों के शत प्रतिशत घरेलू कलेक्शन हेतु सूरजपुर के 30.83 करोड़ के कार्यों, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु 4.7 करोड़, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 49 कार्यो के लिए 59 करोड़ का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए।

लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग सूरजपुर के 19.68 करोड़ रूपये के 3 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 31 कार्यो के लिए 76.31 करोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना) 26 कार्यो के लिए 14.12 करोड़, छ.ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड हेतु मंडी प्रांगण प्रतापपुर में 5400 मेट्रिक टन गोदाम निमार्ण कार्य एवं महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में 20000 मेट्रिक टन क्षमता गोदाम निर्माण कार्य एवं 5000 मेट्रिक टन क्षमता का मोलासिस टैक निर्माण हेतु 9.52 करोड़ का जिले में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के हितग्राहियों से भी चर्चा की जिसमें उषा रजक ने बताया कि हमारी समूह की 286 महिलाएं कॉलरी की तैरती झील में समूह बनाकर मछली पालन व वोटिंग का कार्य करती हैं। सोमारु यादव ने बताया कि मुझे 3.30 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है, जिसमें मैं आज साग-सब्जी लगाकर अपने परिवार के साथ खुश हूं।

सूरजपुर के बालकृष्ण तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से रूबरू होते हुए कहा कि मुझे एवं मेरे परिवार को करोना संक्रमित होने के बाद भी लगातार मैंने एक वर्षों तक अपनी सेवाएं दी।

इसी प्रकार राजीव गांधी ने योजना के तहत बेल्टिकरी के उमाशंकर विश्रामपुर के गीता देवी ने वर्मी कंपोस्ट खाद से अपनी स्थिति सुधार होने की बात कही, प्रतापपुर के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शासन की योजना के अंतर्गत 5 एकड़ में वृक्षारोपण किए जाने की बात बताई साथ ही अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी।

इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस नेता नरेश राजवाड़े सुभाष गोयल, भगवती राजवाड़े, केके अग्रवाल प्रवेश गोयल कुमार सिंह देव दुर्गा शंकर दीक्षित,  दीप्ति , चंदा, अनुपम फिलिप केके सिंह, रमेश दानोदिया, महताब आलम, धर्मेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल थे।आयोजन में जि़ले के प्रमुख अधिकारियों सहित एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा,तहसीलदार नंद कुमार पाण्डेय, नायव तहसीलदार अमित केरकेट्टा, सीएमओ युफ़ेसिया एक्का, थाना प्रभारी सुभाष कुज़ूर की टीम सक्रिय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news