बस्तर

भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को याद दिलाने घर-घर पहुंच रहे भाजपाई
16-Jun-2021 8:39 PM
भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को याद दिलाने घर-घर पहुंच रहे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 16 जून।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल ने बुधवार को गुरुगोविंद सिंह एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड में जाकर ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार अभियान के तहत घर-घर जाकर महिलाओं एवं बेरोजगार युवकों से मुलाकात की एवं राज्य की जनता से भूपेश सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को याद दिलाया एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया।

 नगर मंडल महिला मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कांग्रेस को घोषणापत्र के वादों की याद दिलाते हुए जनता के पास पहुंच रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें घोषणा पत्र के हिसाब से लाभ मिल रहा है या नहीं। 
महिला मोर्चा प्रभारी लक्ष्मी कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल है। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पूर्ण शराबबंदी होगी लेकिन नहीं हुआ बल्कि उल्टे होम डिलीवरी कर घर-घर शराब पहुंचा रही है। महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ होगा, आज पर्यंत तक कर्ज माफ भी नहीं हुआ है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 2 वर्ष में 5347 बलात्कार और 4038 अपहरण के मामले सामने आए हैं, इस तरह बढ़ते अपराध की जिम्मेदार भूपेश सरकार है। 
महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता नाग ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर युवा को रोजगार देंगे, 1 लाख शासकीय नौकरी देंगे, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, प्रशिक्षु को 10 हजार शासकीय भत्ता देंगे जो आज पर्यन्त तक यह वादा भूपेश सरकार ने नहीं किया है। किसानों का बकाया 2 वर्ष का बोनस भी नहीं दिए हैं। हर भूमिहीन परिवार को जमीन देंगे, कब्जा धारी को पट्टा देंगे जो कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है। बुजुर्गों को 1500 पेंशन देंगे, सभी को मुफ्त दवा और इलाज कराएंगे, संपत्ति कर हाफ करेंगे, कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। 

इस अवसर पर सुधा मिश्रा, फुलेश्वरी कराई, मीना विश्वकर्मा, कृष्णा राय, ममता सिंह राणा, गंगोत्री चंद्रबनी, रमा प्रजापति, धनवती प्रजापति, भगवती सेठिया, संगीता मंडल सहित महिला मोर्चा उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news