दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने रेंगानार पंचायत को दी सौगात
16-Jun-2021 8:42 PM
कलेक्टर ने रेंगानार पंचायत को दी सौगात

   सौ फीसदी टीकाकरण पर जागरूकता दल सम्मानित, मिलेगी सुविधाएं    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा, 16 जून।
कलेक्टर दीपक सोनी ने रेंगानार पहुंचकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाले पंचायत, स्वास्थ्य एवं कोरोना जागरूकता दल को सम्मानित किया। गांव के कोरोना जागरूकता दल टीम के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। ताकि वे दूसरे ग्राम पंचायत जाकर लोगों को टीकाकरण कराने प्रेरित कर सके। 

आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत रेंगानार ने कोरोना संक्रमण से बचने का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिससे ग्राम पंचायत रेंगानार प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहाँ 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम डोज शत-प्रतिशत लग चुकी है।

टीकाकरण केन्द्र कुआकोंडा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये गए। सभी के प्रयासों से प्रथम दिन से ही सफलता मिलने लगी। पहले ही दिन 125 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के थे, उन्होंने उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। ग्राम पंचायत रेंगानार के 310 व्यक्ति में से पात्र 294 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया, जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं।  श्री सोनी ने कहा कि रेंगानार पंचायत को उपहार स्वरूप 20 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। इस मौके पर सरपंच, सनमती तेलामी, उपसरपंच, दारा सिंह, जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीपी शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस मंडल, डॉ आर एल गंगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ भुवन विजय कुर्रे, संग्राम सिन्हा और मालती नेताम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news