राजनांदगांव

सरकार के ढाई साल पर भाजयुमो ने गंगाजल लेकर किया प्रदर्शन
17-Jun-2021 2:20 PM
सरकार के ढाई साल पर भाजयुमो ने गंगाजल लेकर किया प्रदर्शन

   सरकार को शराबबंदी के वायदे को याद दिलाया   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
छत्तीसगढ़ सरकार के ढ़ाई साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर गुरुवार को भाजयुमो ने नगर निगम में धावा बोलकर कांग्रेस सरकार को चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप पूर्ण शराबबंदी करने का वादा याद दिलाते प्रदर्शन किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गंगाजल लेकर सरकार के वादे से मुकरने पर प्रदर्शन किया।
भाजयुमो का आरोप है कि सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता के साथ झूठा वायदा किया। इस वादाखिलाफी को लेकर जनता सरकार से बेहद नाराज है, इसलिए राज्य की जनता शेष ढाई साल के कार्यकाल के गुजरने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर की अगुवाई में महापौर को वादा दिलाने मुलाकात करने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराबबंदी के वादे को पूरा करने की भी मांग की। भाजयुमो अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस  ने सत्ता में काबिज होने के लिए शराबबंदी को बीते विधानसभा चुनाव में अहम मुद्दा बनाया था। घोषणा पत्र के जरिये जनता को विश्वास में लेकर प्रदेश में पूर्णत: शराब व्यापार को बंद करने का वादा किया था। ढाई साल गुजरने के बावजूद सरकार ने वादा पूरा करना छोड़ शराब के कारोबार को प्रांतव्यापी स्तर पर बढ़ावा दिया है। आज शराबबंदी नहीं होने से महिलाएं और बच्चे असुरक्षित है। 

इससे पहले महापौर को ज्ञापन देने पहुंचे भाजयुमो नेताओं ने निगम परिसर में हंगामा करते नारेबाजी की। महापौर की गैरमौजूदगी में निगम के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर भाजयुमो ने प्रदेश सरकार को वादा याद दिलाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद गगन आईच, गोलू गुप्ता, सुमीत भाटिया, शरद सिन्हा, मणीभास्कर गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, विजय राय, आशीष डोंगरे, समीर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इधर भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान निगम परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सीएसपी लोकेश देवांगन और तहसीलदार, आरआई अमित सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news