महासमुन्द

नदी में अचानक पानी बढ़ा, अवैध रेत खुदाई में लगी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली डूबीं, मजदूरों ने बाहर निकल कर बचाई जान
17-Jun-2021 4:23 PM
 नदी में अचानक पानी बढ़ा, अवैध रेत खुदाई में लगी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली डूबीं, मजदूरों ने बाहर निकल कर बचाई जान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 17 जून।
जोंक नदी में आज अचानक पानी बढ़ जाने से करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में डूब गई हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली डूबते देख मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। दोपहर 4 बजे तक गाडिय़ों को निकालने की कोशिश की जा  रही है।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आज सुबह से नदी में करीब आधा सैकड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से रेत भरने के लिए पहुंची थीं। इनमें से 40-50 ट्रैक्टरों के द्वारा रेत निकाली जा चुकी थी, परन्तु अचानक ही नदी में पानी बढ़ गया और दो ट्रैक्टर नदी में अचानक बढ़े उस पानी में डूबे नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में डूब गई हैं।

ज्ञात हो कि जोंक नदी जिले के पिथौरा विकासखंड के सांकरा से होकर गुजरती है। यहां वर्ष भर चौबीसों घंटे रेत खदाई होती है। विगत दिनों अवैध रेत भंडारण की एक खबर पर खनिज विभाग ने भंडारण स्थल पर कार्रवाई की थी। रेत खुदाई पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक राज्य शासन ने रोक लगाई है।

 ग्रामीण सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह नदी में बहुत कम पानी था, जिसके चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत भरने के लिए पहुंची थी और सुबह 10 बजे के पहले लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर रेत निकाल चुके थे। लेकिन जैसे ही सांकरा के पास बहने वाली जोंक नदी में अचानक पानी बढ़  गया। जिससे नदी में रेत भर रहे करीब 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गए,  वहीं रेत भरने वाले लोगों ने भागकर अपनी अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक नदी में लगभग 5 फीट पानी नजर आ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news