बस्तर

पड़ोसी ही निकला चोर, जूते के निशान से पकड़ाया
17-Jun-2021 4:31 PM
पड़ोसी ही निकला चोर, जूते के निशान से पकड़ाया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून।
कोतवाली पुलिस ने एक घर में हुई चोरी में पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। गीली मिट्टी में चोर के जूतों के निशान के आधार पर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से जेवर और नगदी कीमत 78,000 रूपये बरामद किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पनारापारा निवासी प्रार्थी घासीराम निषाद ने 15 एवं 16 जून की दरमियानी रात घर में सोने चांदी के आभूषण, नगदी रकम चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल- मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी। तहकीकात के दौरान घटना स्थल पर गीली मिट्टी पर  कुछ जूतों के प्रिंट पाए गए उक्त जूतों के सोल प्रिंट के आधार  पर  उपयोगकर्ता/ संदिग्धों  की पतासाजी की जा रही थी। 

पतासाजी के दौरान पनारापारा क्षेत्र में एक संदिग्ध की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम लखन सिंह (28)पनारापारा होना बताया गया। उसने पड़ोसी के घर पर चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से 1 सोने का हार, 1 सोने का मंगलसूत्र, 4 जोड़ी चांदी के पायल, 4 चांदी का चूड़ा, एवं नगद 2200  बरामद कर जब्त किया गया है। उक्त जब्त सम्पति की अनुमानित कीमत 78,000/- रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news