बस्तर

तीरथगढ़ गौठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन
17-Jun-2021 5:48 PM
तीरथगढ़ गौठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जून। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋ चा प्रकाश चौधरी ने आज दरभा विकासखण्ड के ग्राम तीरथगढ़ के गोठान में बीजा लाडू के लिए स्टीकर का उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तीरथगढ़ में सैलानियों को आकर्षित करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा गोबर एवं मिट्टी में पौधों के बीज डालकर बीजा लाडू का निर्माण किया गया है। तीरथगढ़ क्षेत्र में आने-वाले पर्यटकों को यह बीजा लाडू प्रदान किया जाएगा। पर्यटक बीजा लाडू को किसी भी खाली अथवा बंजर जमीन या जंगल में इसके रोपण के लिए फेंक कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं।

श्रीमती चौधरी ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु शुरू किए गए जिला प्रशासन की अभिनव प्रयास की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने बीजा लाडू के निर्माण कार्य में महिला स्व-सहायता समूहों भूमिका की भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समूह के महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।  इस दौरान सीईओ श्रीमती चौधरी ने दरभा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर मनरेगा के कार्यों के अलावा नवीन ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्कूल, छात्रावास आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम कौशल तेंदुलकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news