गरियाबंद

नशेड़ी ड्राइवर निलंबित
17-Jun-2021 5:52 PM
नशेड़ी ड्राइवर निलंबित

घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों से कर रहा था दुव्र्यवहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून। 
बीएमओ ने नशेड़ी एंबुलेंस ड्राइवर को निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि शहर से कुछ दूरी पर महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 जून को एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 2 घायल हुए थे। घायलों को 108 वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर करना था। ऐसे समय में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी एंबुलेंस के चालक राजेश साहू नशे की हालत में था और परिजनों से रायपुर पहुंचाने के एवज में पैसा मांग रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने खंड चिकित्सा अधिकारी से बात कर फिंगेश्वर से तुरंत दूसरा एंबुलेंस मंगाया गया और घायल मरीजों को राजधानी रायपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। इससे व्यथित रोहित साहू ने तुरंत थाना प्रभारी विकास बघेल को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने को कहा। जिसमें नशा करना पाया गया। 

इस बात की जानकारी बीएमओ पी कुदेशिया को दी गई। उन्होंने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवरत्न ने बुधवार को चालक राजेश साहू को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करना पाया गया तथा 1966 नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news