बालोद

भूपेश सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाया भाजपा ने
17-Jun-2021 5:55 PM
भूपेश सरकार की विफलता को  जन-जन तक पहुंचाया भाजपा ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 17 जून।
ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद के अध्यक्ष प्रेम साहू, महामंत्री बिरेन्द्र साहू, दानेश्वर मिश्रा के दिशा निर्देश में ग्रामीण मंडल बालोद की टीम बालोद ब्लॉक के प्रमुख गांव झलमला, करहिभदर, निपानी, लाटाबोड़, जगन्नाथपुर,और जुंगेरा में जनसंपर्क करके भूपेश सरकार की ढाई साल के विफलता को जनता तक पहुंचाने का कार्यक्रम किया गया।  

 जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने तो एक युवा साथी से लेकर एक बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा। युवाओं को 2500 रोजगार भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी भी युवा साथी को अब तक का रोजगार भत्ता नहीं मिला है, वहीं एक बुजुर्ग को भी 1500 रुपये पेंशन देने की बात कहकर सरकार बनाई है, ऐसे भूपेश सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने का आग्रह आम जनों से किया। 

छगन देशमुख ने भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आमजन को बताया कि किस प्रकार धोखे के साथ किसानों से छलावा करते हुए सरकार ने ठगा है। वर्तमान में डीएपी खाद को 1800 रुपये में दी जा रही थी। इस बात को करहिभदर सोसायटी पर जा करके हमने रखा, वहीं तत्काल किसानों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया और 1200 रुपये में ही किसानों को खरीदवाया गया। 

महिला मोर्चा की ओर से खिलेश्वरी साहू ने कहा कि जिस प्रकार शराब को घर-घर पहुंचा करके भूपेश सरकार दे रही है उससे आर्थिक तंगी जैसी स्थितियां बन रही हैं।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णकांत पंवार जिला अध्यक्ष, छगन देशमुख पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पालक ठाकुर पूर्व जिला मंत्री, राकेश यादव जी जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र देशमुख जी पूर्व मंडल अध्यक्ष , खिलेश्वरी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, तोमन साहू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, दीपा साहू जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा, जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,  कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य, देवधर साहू, गणेश साहू और सभी मोर्चा के अध्यक्ष जिसमें महिला मोर्चा सत्या गावरे, पार्थ साहू, गणेश साहू, हरिराम साठिया, विनोद गिरि गोस्वामी, मोहनी देवांगन, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय साहू, संदीप साहू, संजय जांगड़े, भूपेंद्र चन्द्राकर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला,  रामेश्वर पटेल, महेश पटेल, हरिश्चंद्र साहू, विकास साहू ,कश्चित साहू ,क्यामल साहू, सन्तोष साहू, सोनसाय लेंडिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news