रायपुर

सिंहदेव ने बस्तर की पर्वतारोही नैना धाकड़ से की वर्चुअल चर्चा
17-Jun-2021 6:15 PM
सिंहदेव ने बस्तर की पर्वतारोही नैना धाकड़ से की वर्चुअल चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून। 
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पर्वतारोही नैना धाकड़ से संवाद किया। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग निवासी नैना धाकड़ ने पिछले दिनों विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश को भी ख्याति दिलाई है। 

श्री सिंहदेव से चर्चा के दौरान नैना धाकड़ ने बताया कि वह 10 वर्षों से पर्वतारोहण में जुटी हुई हैं, 20 वर्ष की आयु से पर्वतारोहण की ट्रेनिंग कर रही नैना ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए कड़े परिश्रम और लगन के साथ 16-17 पर्वतों पर चढ़ाई की है। 

पर्वतारोहण के अनुभव पर स्वास्थ्य मंत्री के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 450 पर्वतारोहियों के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढऩे के दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शिखर पर पहुँचकर राष्ट्रध्वज, स्वामी विवेकानंद जी, छत्तीसगढ़ शासन समेत 6 झंडे फहराये एवं सारे जहाँ से अच्छा गीत गाया। इस विषय पर श्री सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार आपने अथक परिश्रम से यह उपलब्धि अर्जित की है, आप केवल राज्य और देश का गौरव नहीं बल्कि मानवता के लिए उदाहरण है। इसके साथ ही नैना धाकड़ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर स्वास्थ्य मंत्री से सुझाव मांगे जिसका उन्होंने विस्तृत जवाब दिया। इस वर्चुअल संवाद में उन्होंने नैना धाकड़ के परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news