रायपुर

ऐनिमल डाइवर्सिटी पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का दूसरा दिन
17-Jun-2021 6:27 PM
ऐनिमल डाइवर्सिटी पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का दूसरा दिन

रायपुर, 17 जून। प्राणीशास्त्र विभाग तथा आईक्यूएसी समिति, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर  के तत्वाधान में एनिमल डाइवर्सिटी-लोकल टू ग्लोबल विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के दूसरे दिन ब्राज़ील से डॉ. सुएल ने सेरियम नैनोपार्टिकल्स, यूवी-प्रेरित फोटोडैमेज के खिलाफ लडऩे के लिए सेल रेडॉक्स प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए एक संभावित सहयोगी पर अपने व्याख्यान में बताया अल्ट्रा वॉइलेट किरणे रेडॉक्स सेल सिस्टम में असंतुलन को उत्तेजित करते हैं जो प्रोटीन, लिपिड और डीएनए जैसे आवश्यक मैक्रोमोलेक्यूल्स में सेलुलर परिवर्तनों के लिए एक प्रारंभिक कुंजी हो सकती है, जिससे मनुष्यों में त्वचा की उम्र बढऩे और कैंसर की बीमारी होती है। अध्ययन से पता चलता है कि यूवी-प्रेरित फोटोडैमेज के  खिलाफ लडऩे के लिए सीएनपी एंटीऑक्सिडेंट रेडॉक्स क्षमता को बढ़ा सकता है। 

डॉ. उज्जवला देशमुख (महाराष्ट्र) ने प्रकृति में मकड़ी की विविधता और भूमिका पर बताया कि मकडिय़ां अपनी उल्लेखनीय आदतों और जटिल जीवन चक्र के साथ संरचनात्मक रूप से सुंदर हैं।  मकडिय़ों की लगभग 45,776 प्रजातियां हैं। जिनमें से कुछ कठोर पर्यावरण में पायी जाने वाली मकडिय़ों को छोडक़र बाकी महानगरीय हैं। मकडिय़ां हमरे पारिस्थितिक तंत्र में बायोलॉजिकल इंडिकेटर व एग्रीकलचरल पेस्ट्स के लिए बायोलॉजिकल कंट्रोल का काम करती हैं। 

डीएनए को फ्री-रेडिकल-मध्यस्थता विकिरण क्षति पर डॉ. अमिताभ अधिकारी (ओकलैंड विश्वविद्यालय, रोचेस्टर) ने अपने व्याख्यान में बताया कि डीएनए को सबसे अधिक नुकसान उत्परिवर्तन और आयनकारी विकिरणों से प्रेरित परिवर्तनों के कारन होता है। विकिरण से डीएनए का क्षतिग्रस्त होना और इसके अध्ययन में अपनाए जाने वाले तीन दृष्टिकोण मॉडल कंपाउंड पृथक किया गया डीएनए एवं कोष के डीएनए पर अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशी गुप्ता ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news