गरियाबंद

नीम बीज संग्रहण के लिए प्रशिक्षण
17-Jun-2021 6:28 PM
नीम बीज संग्रहण के लिए प्रशिक्षण

गरियाबंद, 17 जून। राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत 52 वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
 इस योजनान्तर्गत वर्तमान सीजन में नीम बीज का संग्रहण को देखते हुए विभाग द्वारा संग्राहकों को स्वच्छ, गुदा रहित एवं सूखा नीम बीज संग्रहण कर विक्रय करने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रबंध संचालक मयंक अग्रवाल ने अवगत कराया है कि वर्तमान सीजन में नीम बीज का संग्रहण को देखते हुए विभाग द्वारा संग्राहकों को स्वच्छ, गुदा रहित एवं सूखा नीम बीज संग्रहण कर विक्रय करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस हेतु प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधक, फड़मुंशी द्वारा अधिक मात्रा में नीम पाये जाने वाले क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि गरियाबंद जिले में विगत वर्ष 29 प्रजातियों के 27384 क्विंटल वनोपज का संग्रहण कर संग्राहकों को 5.88 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 20,000 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण कर 6.47 करोड़ रूपये संग्रहण पारिश्रमिक की राशि भुगतान किया जा रहा है।  

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला यूनियन गरियाबंद के लाटापारा समिति अंतर्गत हाट बाजार केन्द्र कैंटपदर, चिंगराभाठा एवं फुंडेलपारा के ग्रामीण तथा उनके अंतर्गत आने वाले ग्राम- धूपकोट, पीटापारा, खुटगांव, घूमरगुड़ा आदि के ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। आज 16 जून को झाखरपारा समिति अंतर्गत ग्राम पूरनापानी एवं सहसखोल में प्रशिक्षण दिया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news