राजनांदगांव

इस रविवार नांदगांव को अनलॉक करने की संभावना
17-Jun-2021 6:43 PM
इस रविवार नांदगांव को अनलॉक  करने की संभावना

व्यापारियों संग बैठक बाद कलेक्टर लेंगे निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
कोरोना संक्रमण दर के लगातार गिरावट आने के बाद व्यापारिक कामकाज के लिए रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन को खत्म करने पर प्रशासन विचार कर रहा है। रविवार को राजनांदगांव में पूर्ण लॉकडाउन का सिलसिला करीब 3 माह से चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रशासन ने रविवार को पूर्णत: कारोबार पर प्रतिबंध अब भी जारी है। 

बताया जा रहा है कि आगामी रविवार को राजनांदगांव को अनलॉक किया जा सकता है। व्यापारिक स्तर पर प्रशासन से रविवार को बंद से मुक्त करने की मांग भी उठ रही है। इस संबंध में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

बताया जा रहा है कि रविवार को दुकानें बंद होने के चलते सरकारी कर्मचारियों को खरीददारी में सर्वाधिक दिक्कतें हो रही है। अवकाश के दिन लॉकडाउन रहने से जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां यह बता दें कि राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 0.5 प्रतिशत के नीचे है। राहत की बात है कि पखवाड़ेभर से कोरोना मौत के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। हालांकि बाजार में बढ़ती भीड़ से प्रशासन अब भी डरा हुआ है। लोगों को इस बात के लिए समझाईश दी जा रही है कि कोरोना से खतरा कम हुआ है, लेकिन टला नहीं है। 

बताया जा रहा है कि रविवार को अनलॉक करने की सूरत में गोमास्ता एक्ट के तहत लागू गुरुवार को साप्ताहिक दुकानें बंद करने पर फैसला लिया जा सकता है। कलेक्टर श्री सिन्हा व्यापारिक गतिविधियों को लेकर आला अफसरों से जानकारी जुटा रहे हैं। प्रदेश के दूसरे शहरों में रविवार को अनलॉक किए जाने का सिलसिला शुरू होने के चलते राजनांदगांव को भी बंद से अलग रखने की मांग उठ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news