सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के सामने धरने पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता
17-Jun-2021 6:47 PM
 स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के सामने धरने पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता

पुलिस से झूमा-झटकी के बाद मुख्य द्वार पर शराब की बोतल रख लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जून। कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने व वादाखिलाफी के विरोध में गुरुवार को सरगुजा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के बंगला तपस्या के सामने उनसे प्रश्न पूछने गए हुए थे। मंत्री के नहीं होने व किसी अन्य स्टाफ के नहीं आने से आक्रोशित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंत्री के बंगला के समीप मार्ग में धरना पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर कांग्रेस कांग्रेस जिला अध्यक्ष को बुलाने की भी बात कही। बात नहीं बनने पर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किए गए वादे को पूरा करने की मांग की।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर का कहना था कि वह यहां शांतिपूर्वक अपने विधायक से प्रश्न पूछने आए हुए थे, परंतु उन्हें उनके विधायक के मुख्य द्वार के सामने भी पुलिस द्वारा नहीं जाने दिया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्हें अपने विधायक से मिलने व उनसे प्रश्न पूछने का अधिकार है।

पुलिस द्वारा मंत्री सिंह देव के मुख्य द्वार तक नहीं जाने दिए जाने की सूरत में भाजयुमो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंगला से लगे तपस्या मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद तक धरने पर बैठने के बाद एकाएक वाह तपस्या मुख्य द्वार के सामने जाने लगे, तभी पुलिस बल द्वारा उन्हें रोका गया।

इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जमकर झूमा झटकी हुई और कार्यकर्ता मंत्री के बंगले के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और विरोध स्वरूप वहां आधा दर्जन से अधिक शराब की बोतल रखकर चले गए। पुलिस ने तत्काल शराब की बोतल को अपने कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर भाजपा के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी शराबबंदी,बेरोजगारी,कर्जमाफी सहित अन्य वादाखिलाफी के विरोध में विधायक व मंत्री के बंगले के सामने प्रदर्शन करना था। इसी तारतम्य में भाजयुमो ने प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन की खबर पर मंत्री व विधायकों के निवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।

भगत-प्रीतम के निवास के सामने प्रदर्शन

सीतापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वादाखिलाफी के विरोध में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के सीतापुर स्थित निवास के सामने प्रदर्शन किया। लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम के अम्बिकापुर दरीपारा स्थित निवास स्थल के सामने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज व भाजपा नेता राम लखन पैकरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वादा पूरा करने को लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news