कवर्धा

अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए लाटरी से चयन
17-Jun-2021 6:54 PM
अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश  के लिए लाटरी से चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 जून।
विकासखंड मुख्यालय में राज्य सरकार के माध्यम से संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रवेश के लिए लाटरी के माध्यम से आरक्षण नियमों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतते हुए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रवेश के लिए आयोजित कार्यक्रम में  जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांग, सहायक संचालक एमके गुप्ता, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसके नायक, प्राचार्य आर एस रंगारी की उपस्थिति में चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के महिलांग ने बताया कि विकासखंड स्तर पर संचालित किए जा रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान होगा। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के लिए छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षा दी जाएगी। कक्षा 1 से 12 तक कुल वैध 467 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कक्षा पहली के लिए 40 सीट, पांचवीं के लिए 40 सीट, छठवीं के लिए 40 सीट, दसवीं के लिए 14 एवं 11वीं के लिए 7 बच्चों का चयन लॉटरी से किया गया। 

इस तरह कुल 141 बच्चों का चयन किया गया, जबकि दूसरी, तीसरी, चौथी, सातवीं, आठवीं कक्षा के लिए बच्चों का चयन पूर्व में नगर से संचालित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल से सभी का किया गया।

इन सभी चयनित बच्चों को 30 जून तक शाला में प्रवेश लेने की बात जिला शिक्षा अधिकारी ने कही। आरक्षण नियमों के बारे में उन्होंने स्पष्ट जानकारी देते हुए बताया कि पहली कक्षा में आयु सीमा 5.30 से 6.30 वर्ष निर्धारित किया गया है। 

अन्य कक्षाओं में पूर्व  अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्राथमिकता दी गई तथा आरक्षण नियमों के अंतर्गत बालिकाओं को प्रमुखता से स्थान देते हुए 50 प्रतिशत सीट निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात बीपीएल एवं कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों एसटी एससी के लिए 25 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट आवंटित किया गया है, जिसके अनुसार चयन सूची जारी की  गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news