गरियाबंद

एल्डरमेन सहित कांग्रेसियों ने वार्ड का किया निरीक्षण
17-Jun-2021 8:07 PM
एल्डरमेन सहित कांग्रेसियों ने वार्ड का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून।
बुधवार को विधायक अमितेश शुक्ला के निर्देश पर एल्डरमेन गिरीश राजानी सहित कांग्रेस कार्यतकर्ता रामानंद साहू, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार साहू, कांग्रेस सह संयोजक रामनारायण साहू, देवी संपद स्कूल के अध्यक्ष प्रकाश साहू, बूथ अध्यक्ष साधु राम निषाद सुबह से ही विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं लोगों की समस्या जानने के लिए निकल पड़े।

इस दौरान उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 में घूम घूम कर लोगों का हालचाल जाना। वार्ड के वृद्धा मोंगरा निषाद से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जानकारी लेते हुए उससे पेंशन वितरण पर मोंगरा ने बताया कि अभी एक महीने का पेंशन मिला है बाकी दो महीने का अटका हुआ है।

इस पर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया आने वाले दो-तीन दिनों में आपका पेंशन आपके हाथ में होगा। पेंशन मिलने की बात सुनकर महिला प्रसन्न हो गई। आगे बढ़े तो शीतला तालाब की साफ-सफाई पर एल्डरमेन तुरंत नगर पंचायत के अधिकारी से बात की तथा वहीं पर स्थित मुक्तिधाम की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। नाला सफाई को प्राथमिकता क्रम पर लेते हुए उन्होंने उनकी दुर्दशा देखी। चूंकि मानसून लग चुका है ऐसे समय में लगातार बरसात हो रही है पानी निकासी की व्यवस्था अहम भूमिका निभाती है नाले की साफ सफाई नहीं होने से पानी निकल नहीं पा रहा है। इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट नगर पंचायत कार्यालय को दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर के वार्डो में लाइट, नाला सफाई, तालाब सफाई, शुद्ध पेयजल आदि को लेकर पार्षदों और एल्उरमेर के साथ बैठक किया गया। जिस पर अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र काम करने के लिए निर्देशित किया था जिसे देखते हुए एल्डरमेन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसी उद्देश्य को लेकर लोगों से मिल मुलाकात किए। इनके द्वारा सीधे जनता के पास पहुंचकर हालचाल जानने से लोगों में खुशी है उन्होंने इसे अनुकरणीय पहल बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news