बीजापुर

बीजापुर के विकास से बैकफुट पर भाजपा-चौहान
17-Jun-2021 8:11 PM
बीजापुर के विकास से बैकफुट पर भाजपा-चौहान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जून।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के विधायक विक्रम मंडावी पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन किये जाने के आरोप के बाद अब बीजापुर में सियासी बयान बाजी का दौर शुरू हो गया हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहित चौहान ने एक बयान जारी कर भाजपा जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष महज सुर्खियों में बने रहने के लिए बेतुकी बयान बाजी कर रहे हैं। प्रवक्ता चौहान का कहना है कि दरअसल क्षेत्रीय विधायक बीजापुर जिले के विकास के लिए जिस प्रतिबद्धता से काम कर रहे है। उससे भाजपा बैकफुट पर आ गई हैं। इसी के चलते भाजपा को विधायक की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है और वे बेतुकी बयान बाजी कर रही हैं। चौहान का कहना है कि 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही। लेकिन कभी भी पूर्व विधायक व वर्तमान जिलाध्यक्ष पामेड़ की जनता का न कभी हालचाल जाना और न कभी उनकी कोई समस्याओं से अवगत हुए। अब सरकार बदली है और वर्तमान विधायक पामेड़ तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आ रहा हैं।

बयान में प्रवक्ता चौहान ने कहा कि इन दिनों भाजपा के पास मौजूदा सरकार व विधायक को घेरने का कोई मुद्दा नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने जो आरोप विधायक पर लगाए हैं। वही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियांं प्रधानमंत्री ने भी बंगाल चुनाव में उड़ाई थी। तो क्या भाजपा जिलाध्यक्ष पीएम से इस्तीफा मांगेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news