धमतरी

महिला मोर्चा ने फूंका सरकार के खिलाफ बिगुल
17-Jun-2021 8:22 PM
महिला मोर्चा ने फूंका सरकार के खिलाफ बिगुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 जून।
कांग्रेसी सरकार के ढाई वर्ष पूरे करने के मौके पर भाजपा गांव-गांव में चौपाल लगाकर भूपेश सरकार पर विफलता का आरोप मढ़ हाथ में गंगाजल लेकर जनता से किए वायदे पूरे करने का दबाव बनाने में लगी है।
गौरतलब है कि कुरूद विधानसभा के सभी गांवों तक पहुंचने वाले भूपेश सरकार, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ अभियान की शुरुआत 14 जून को विधायक अजय चंद्राकर ने रामपुर,बगदेही में चौपाल लगाकर किया था। तब से रोज पार्टी नेता एवं पदाधिकारी अपने प्रभार वाले गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच सरकार की पोल-पट्टी खोल रहे हैं। गुरुवार को महिला मोर्चा ने ग्राम बानगर, परखंदा, जोरातरई एवं मुल्ले में चौपाल लगाकर कांग्रेस सरकार के उल्टी गिनती शुरू कर दी।

महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने बताया कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है हमारे क्षेत्र में अपराध-लुटमार की घटनाएं बढ़ गई है, सरकार का आधा कार्यकाल बीत जाने के बाद भी किसानों का पूर्ण कज़ऱ्माफी, महिला समूहों का कर्ज माफ, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेक वायदे अधर में हैं। चन्द्राकार ने महिला मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर छत्तीसगढ़ की निकम्मी कांग्रेस सरकार को जनता के माध्यम से सत्ता से बेदखल करने का आहवान किया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की पूर्णिमा साहू, रश्मि साहु, पूजा साहू, भूमिका सिन्हा, तुमेश्वरी धु्रव, निर्मला साहू, उषा निषाद, चमेली साहु, बसंती साहू, हिरमेश साहू, ओमिन यादव, फुलबाई निर्मलकर, झामिन साहू, शैल साहू, मीना चन्द्राकर, अगसिया बाई, प्रमिला , गुलेश्वरी बाई आदि उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news