सुकमा

शांति व्यवस्था बनाना व अवैध शराब बंद कराना प्राथमिकता-यादव
17-Jun-2021 8:38 PM
शांति व्यवस्था बनाना व अवैध शराब बंद कराना प्राथमिकता-यादव

छिंदगढ़, 17 जून। कूकानार पुलिस थाना में जगरगुंडा थाने से तबादले पर पहुंचे नए थाना प्रभारी अशोक यादव ने प्रभार लेते ही ग्रामवासियों के साथ बैठक ली। बैठक में पूर्व थाना प्रभारी नरेंद्र दुबे को विदाई दी गई।
विदित हो कि लगभग एक वर्ष तक नरेंद्र दुबे कूकानार थाना के प्रभारी के रूप में रहे। विदाई समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने नरेंद्र दुबे के व्यवहार व कार्य के सम्बन्ध में जमकर तारीफ की तो वहीं नरेंद्र दुबे ने भी अभी तक अपने पुलिस जीवन का सबसे अच्छा थाना कूकानार को कहा।
नव पदस्थ थाना प्रभारी यादव ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति कायम रखना,अपराध मुक्त बनाना व कहा कि समाज की सबसे बड़ी बुराई शराब है जो विभिन्न अपराधों की जननी है, इसलिए अवैध रूप से बिक रही शराब बंदी करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जोगिन्दर ने कानून एवं समाज के बीच में तालमेल रखकर कार्य करने की आवश्यकता है कहा। एएसआई मरकाम ने सभी का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अशोक चौहान,प्रतिष्ठित व्यापारी रज्जुलाल,कांग्रेसी नेता जयपाल,उपसरपंच मुकुंद दास,सीएसी श्यामलाल सिन्हा ने भी सभा को सम्बोधित किया। इसके अलावा किशोर, साकेश, गोबरे, पुलिस परिवार व सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news