रायपुर

डीना थंकाचन उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी जाएंगी
18-Jun-2021 5:50 PM
डीना थंकाचन उच्च शिक्षा के लिए जर्मनी जाएंगी

रायपुर, 18 जून। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर की बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष की छात्रा कुमारी डीना थंकाचन का चयन उच्च शिक्षा हेतु जर्मनी के शीर्ष स्तरीय होहेनहेम विश्वविद्यालय, स्टुटगार्ट, में हुआ है।

बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष सत्र 2020-21 में 8.58 ओजीपीए (ओवरऑल ग्रेड पर्ॉइंट एवरेज) अंकों से प्रथम स्थान प्राप्त, डीना जर्मनी के होहेनहेम विश्वविद्यालय से ‘ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एंड फूड सिस्टम’ विषय में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करेगी। उल्लेखनीय है कि होहेनहेम विश्वविद्यालय स्टुटगार्ट को जर्मनी में प्रथम, यूरोप में छठवीं तथा विश्व में 22 वीं रैंक प्राप्त है। केरल निवासी थंकाचन के.जे. एवं श्रीमती मर्सी थंकाचन की सुपुत्री डीना प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रहीं है। 

डीना ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय परीक्षा में चयनित होकर कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर से स्नातक उपाधि प्राप्त की है। डीना की इस सफलता के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पाटील ने कुमारी डीना तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समस्त अध्यापकों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news