बलौदा बाजार

भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार की नाकामियां बताई
18-Jun-2021 6:12 PM
भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार  की नाकामियां बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 18 जून।
कसडोल क्षेत्र के भाजयुमो के कार्यकता भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को गांव-गांव पहुंचाने कल रसौंटा पहुंचे। जहां ग्रामीणों से सम्पर्क कर कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव  शकुंतला साहू के घर हिसाब मांगने पहुंचे। संसदीय सचिव घर में नहीं मिली। अत: तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी भाजपा द्वारा मंडलों के शक्ति केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शक्ति केन्द्र  ससहा में प्रदेश सरकार की नाकामी को बताया गया। 

भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष मिथलेश मुकेश साहू ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार आने पर किसानों की सभी कर्ज माफ करने, धान खरीदी प्रति क्विंटल 2500 रुपये एक मुस्त देने का वादा किया था। साथ ही दो साल का बोनस देने की बात कही थी। वहीं शराबबंदी, महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, जिसे आज तक पूरा नहीं किया। 

श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरा हो गये, लेकिन उक्त सभी मुद्दों में प्रदेश के कांग्रेस सरकार विफल रहा है। भूपेश सरकार की नीति और नीयत दोनों ने खोट है, केवल दारू, कोयला, रेत लोहा ठेकों और पदों की नीलामी करने में दखल है।

 जनसम्पर्क अभियान में दक्षिण मंडल के शक्ति केन्द्र प्रभारी मिथलेश वर्मा, राजेश बल्लू वर्मा, मुकेश साहू परमेश्वरी वर्मा जिला मंत्री, दुलेश वर्मा, खिलेश्वरी साहू, बिसमत फेकर, दुलेश्वर वर्मा, राजु साहू, खिलावन निर्मलकर, दिलीप यादव, बिसम्भर साहू संतोष रोहित साहू, थानूसाहू, ओमप्रकाश, खिलेश्वर साहू, चुडावन साहू, राजेंद्र,भाकचंद, देवप्रकाश साहू, कमलेश साहू, गंगू, गोपाल साहू, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, पिंटु साहू, लक्ष्मीनाथ साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news