बलौदा बाजार

निर्माणाधीन ज्यूडिशियल आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण
18-Jun-2021 6:59 PM
 निर्माणाधीन ज्यूडिशियल आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार,17 जून।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज भाटापारा स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बनाये जा रहे निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर काम को पूरा करनें के निर्देश दिए है।

 उन्होंने पूरे निर्माणाधीन आवासीय परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान नालियों के निर्माण अभी तक नहीं होने पर  गहरी नाराजगी जतायी। इसके साथ ही नवीन कोर्ट परिसर निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। 
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि कुल 17 क्वाटर तैयार किए जा रहे है। जिसमें एक एक डी एवं ई टाइप, चार जी, छह  एच, पांच आई टाइप क्वाटर शामिल हैं। इनमें से 15 क्वाटर जी,एच एवं आई पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। निरीक्षण के दौरान निवासरत कर्मचारियों ने न्यायाधीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर जैन से सौजन्य भेंट कर कुछ हो रहें परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने गाडिय़ों को रखने के लिए एक सामुहिक शेड की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त शेड निर्माण करनें के निर्देश दिए है। 

इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम इंदिरा देवहारी, एसडीपीओ द्विवेदी, तहसीलदार ज्योति मसिहारे, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, टीआई विजय चौधरी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news