राजनांदगांव

भूपेश सरकार वादे पूरी करने में नाकाम- गीता
18-Jun-2021 6:59 PM
भूपेश सरकार वादे पूरी करने में नाकाम- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 जून।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने गत् दिनों छुरिया ब्लॉक के साल्हेटोला, आमाटोला, कौडूटोला एवं उमरवाही शक्ति केंद्रों का सघन दौरा किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर नाकामियों को  बताया।
  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों के मुताबिक राज्य में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही थी, किन्तु शराबबंदी तो दूर आज-कल हर गली-मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। कांग्रेस सरकार के राज में अवैध शराब, सट्टा, जुआ का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। 

जिपं अध्यक्ष गीता ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत हर घर रोजगार, घर-घर रोजगार देने का वादा किया था, 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर 2500 प्रतिमाह प्रदान करने की बात कही गई थी, परंतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के घटते अवसर दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना जो कि गरीबों के लिए वरदान था, उसे  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने नकार दिया। घोषणा पत्र के अनुरूप सर्ववृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से अधिक के आयु के नागरिकों को 1000 रुपए प्रतिमाह एवं 5 वर्ष के आयु के नागरिकों को 1500 पेंशन के रूप में प्रदान किया जाएगा, किन्तु छतीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपनी कोई भी वादे को पूरी करने में नाकाम साबित हुई है।
जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार निकम्मी है। इनकी सारी योजनाएं फेल हो गई है। बिजली बिल हाफ  का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस सरकार में बिजली हाफ  हो गई है।  इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा घासीराम साहू, मंडल महामंत्री खिलेश्वर साहू, मीनाबाई, हेमलता महानदिया,   चंपाबाई,  परदेसीराम, अनूप चंद्रवंशी, वासुदेव विश्वकर्मा, गजेंद्र पाल, तेजराम विश्वकर्मा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news