दुर्ग

हल्की बारिश में ही सिकोला बस्ती के दो कच्चे मकान ध्वस्त
18-Jun-2021 7:21 PM
हल्की बारिश में ही सिकोला बस्ती के दो कच्चे मकान ध्वस्त

    विधायक ने निरीक्षण कर तत्काल मुआवजा देने दिए निर्देश    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 जून।
अभी पूरी तरह से वर्षा ऋतु का आगाज़ भी नहीं हुआ और हल्की बारिश से ही सिकोला बस्ती स्थित देवारपारा में गोपाल देवार एवं मधु देवार के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। खबर लगने पर विधायक अरुण वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे एवं उन्हें ढांढस बंधाते हुए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने आश्वस्त किया। वोरा ने तत्काल एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार पार्वती पटेल से चर्चा कर मामले की जानकारी दी एवं स्थल पर जाकर मुआवजा प्रकरण जल्द बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीब पीडि़त परिवारों को बच्चों एवं बुजुर्गों सहित सिकोला बाजार के शेड के नीचे रात बिताने की नौबत आ गई है जिसके लिए अतिशीघ्र मुआवजा प्रकरण का निपटारा करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के ई ई मोहनपूरी गोस्वामी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी वर्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर तालमेल के साथ कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं निचली जलभराव वाली बस्तियों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news