रायपुर

कृषि विवि द्वारा स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित
18-Jun-2021 7:45 PM
कृषि विवि द्वारा स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर, 18 जून। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने कोविड 2019 महामारी काल में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. पाठ्यक्रम की ऑन लाईन परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षा परिणाम घोषित कर एक बार पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की है। की है। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित ई-कृषि पाठशाला एप के माध्यम से स्नातकोत्तर एवं पीएचडी. पाठ्यक्रम के परीक्षाफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में एमएससी कृषि, उद्यानकी एवं वानिकी, एमबीएएबीएम एवं एमटेक. कृषि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम के 20 विषयों तथा पीएचडी कृषि, उद्यानिकी, वानिकी एवं पीएचडी कृषि अभियांत्रिकी के 19 विषयों की उपाधि प्रदान की जाती है।

कोविड-2019 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था की गई। सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों को उनके विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन कक्षाएं संचालित करने को कहा गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के वॉट्सएप गु्रप गठित किये गए। इन वाट्सएप गु्रप के माध्यम से ऑलानईन शिक्षण के साथ-साथ पाठ्य सामग्री का विनिमय, समूह चर्चा एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। विद्यार्थियों की पाठ्यस्तु संबंधित जिज्ञासाओं एवं कठिनाईयों का निदान भी किया गया। सभी आंतरिक परीक्षाएं जैसे - मिड टर्म परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षाएं भी ऑनलाईन आयोजित की गई। प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन हेतु वॉट्सएप ई-मेल, गूगल प्लेटफॉर्म, जूम एप आदि का उपयोग किया गया।

विद्यार्थियों का मूल्यांकन उनके ऑनलाईन कक्षाओं में प्रदर्शन, उपस्थिति एवं प्रायोगिक दस्तावेज द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर किया गया।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम यथा एम.एस.सी. कृषि, एम.एस.सी. उद्यानिकी, एम.एस.सी. वानिकी, एम.बी.ए. कृषि व्यवसाय प्रबंधन एवं बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी तथा पी.एच.डी. कृषि, उद्यानिकी, वानिकी एवं पी.एच.डी. कृषि अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाओं का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित एप ई-कृषि पाठशाला के माध्यम से किया गया। यह एप ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों मोड में कार्य करता है। इस एप में उत्तर पुस्तिका के 25 पृष्ठों को पी.डी.एफ. के रूप में अपलोड करने के सुविधा है। यह कार्य विद्यार्थियों द्वारा आसानी से किया जा सकता है। विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से आयोजित तीन घंटे की परीक्षा के पश्चात दो घंटों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं को ई-कृषि पाठशाला एप में अपलोड करना होता है। यदि किसी कारणवश विद्यार्थी ई-कृषि पाठशाला एप में उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में असफल रहता है तो उन्हें उत्तर पुस्तिका वॉट्सएप तथा ई-मेल द्वारा भेजने का विकल्प भी प्रदान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news