महासमुन्द

भाजपाईयों ने संसदीय सचिव को शराब की खाली शीशी की भेंट
18-Jun-2021 7:45 PM
 भाजपाईयों ने संसदीय सचिव को शराब की खाली शीशी की भेंट

   चंद्राकर ने पहनाई सब्जियों की माला    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जून।
महासमुंद जिला मुख्यालय में गुरूवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा ने छग सरकार के शराबबंदी के वादे को लेकर संसदीय सचिव का घेराव किया और कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ  हल्ला बोला।

इसी दौरान महामसुंद भाजपा युवा मोर्चा के नेता जब विधायक निवास घेरने के लिए पहुंचे तो उसी दौरान संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी समर्थकों के साथ कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में आयोजित पैदल मार्च के लिए निकल रहे थे।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए संसदीय सचिव को शराब की खाली शीशी भेंटकर शराबबंदी करने के वादे को याद दिलाया साथ ही कहा कि जल्द से जल्द छग में शराब बंदी हो। इसी दौरान संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने भी भाजपा के युवा नेताओं को सब्जियों की माला पहनाई। इसके बाद 1 लीटर पेट्रोल भेंटकर महंगाई का विरोध किया। इसके पश्चात कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में शहर में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। 

कांग्रेस सरकार के ढाई साल होने पर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने कल शराब बंदी के मामले को लेकर विधायक निवास का घेराव किया। शराबबंदी को लेकर बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोहिया चौक से विधायक निवास घेरने निकले पर उन्हें पुलिस ने विधायक निवास से पूर्व ही रोक लिया। वहां पहुंचे विधायक को उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी का वायदा किया था, परंतु ढाई साल में इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सरकार अपना वायदा निभाते हुए शीघ्र ही प्रदेश में शराबबंदी करें। साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता का वायदा भी निभाए। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
कल ही महासमुंद शहर में संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके पहले सभी कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। यहां संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। केंद्र की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय उल्टा महंगाई को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस सरकार में जहां पेट्रोल 60.70 प्रति लीटर था। वहीं आज बीजेपी सरकार में 100 से ऊपर पेट्रोल-डीजल का दाम पहुंच चुका है। महंगाई भी चरम पर है। इसके अलावा गैस के दाम भी दोगुने से अधिक पहुंच चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन आज आम जनता त्रस्त है।
शहर में इसके बाद दिन भर चर्चा होती रही कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने कलेक्टर के आदेशों का खुला उल्लंघन किया। बावजूद इसके इनके खिलाफ  प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीओपी पुलिस नारद सूर्यवंशी का कहना है कि एसडीएम को सूचना देकर दोनों पार्टियों ने प्रदर्शन किया है। प्रशासन की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news