दुर्ग

भूपेश सरकार का ढाई साल बेमिसाल-राकेश
18-Jun-2021 7:47 PM
भूपेश सरकार का ढाई साल बेमिसाल-राकेश

उतई, 18 जून। पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं किसान नेता राकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के विधायकों ने अपनी सक्रियता एवं जनसेवा की भावना से किए गए कार्य ने भूपेश सरकार के ढाई साल का कार्यकाल कोरोना संकट की चुनौती के बाद भी शानदार बेमिसाल बना दिया।

कांग्रेस सरकार के आने के बाद एक वर्ष तक चुनावी वर्ष रहा। पहले लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और ग्रामीण सरकार बनाने पंचायत चुनाव था। जिसके कारण आदर्श आचार संहिता लागू रही है।
नई योजना की घोषणा और बहुत के योजनाओं को आचार संहिता के चलते अमलीजामा पहनाने समय लगा। जैसे ही चुनाव ख़त्म हुआ वैसे ही कोरोना संकट आ गया जो अभी तक प्रभावित कर रहा है। कोरोना संकट के बाद भी भूपेश सरकार ने शानदार कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल प्रबंधन से आज कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है।  

सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों, बेरोजगारों, मध्यमवर्गीय जनता, गरीबों, महिला एवं छात्रों के लिए बेहतरी के लिये निरंतर कार्य करती रही। राज्य सरकार की महत्वाकांछी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ।  
राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की आय दुगुनी हो रही है। 

कोरोना संकट में गरीबों को मुफ्त राशन देना। गोबर खरीदकर खाद बना कर गौ पालाक और गौवंश को दिलाया। बिजली बिल आधा करना, बेरोजगारों को कार्य देने के लिये शासकीय विभाग में ई क्लास में पंजीयन करवाकर 15 साल से रोकी गई भर्ती पुन: चालू करना। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने फीस नियामक आयोग का गठन, दूरस्थ जंगलवासी एवं आदिवासी के द्वारा बनायी गई। 
वनोपज को अधिक मुल्य में खरीदना। स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से इसका फायदा फायदा  गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को मिल रहा है। उद्योगों और उद्योगपतियों प्रोत्साहित करने नए उद्योग को लगवाने लिए बढ़ावा देना, सिंचाई सुविधाओं में विस्तार, सडक़, नहर, डेम, अस्पताल, स्कूल कालेज खोले जाना और हजारों करोड़ का प्रदेश में विकास का कार्य चालू होना और घोषणा योजना इस कोरोना संकट में बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ की जनता की मन मे अब भूपेश है तो भरोसा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news