बस्तर

ईडी वक्र्स ट्रॉफी फॉर स्कील कॉम्पिटिशन में घनश्याम अव्वल
18-Jun-2021 7:49 PM
ईडी वक्र्स ट्रॉफी फॉर स्कील कॉम्पिटिशन में घनश्याम अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 18 जून। हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा के महासचिव एवं हास्य रस के कवि घनश्याम पारकर ने ईडी वक्र्स ट्रॉफी फॉर स्कील कॉम्पिटिशन में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर लौहनगरी का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर समिति के सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।

वर्तमान में घनश्याम पारकर भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी है, जो कि लौह अयस्क खान समूह अंतर्गत दल्ली मेकेनाईज्ड माइंस में कार्यरत हैं। वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुडक़र अपनी सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इनके द्वारा प्रस्तुत चलित झांकी लगातार 11 वर्षों से प्रथम स्थान पर रहकर पुरस्कृत हो रही हैं। इनके द्वारा पर्यावरण एवं खान सुरक्षा पर निर्मित मॉडल मदुरै तमिलनाडु, बैंगलुरू कर्नाटक, लखनऊ उत्तरप्रदेश एवं दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शित व पुरस्कृत हुई है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में डौंडी, संबलपुर, बालोद, भिलाई, रायपुर व बिलासपुर में इनके द्वारा बनाए गए मॉडल प्रदर्शित व पुरस्कृत हुए हैं। दुर्गा उत्सव एवं गणेशोत्सव पर भी इनके द्वारा बनायी गई चलित झांकी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। उन्हें नेहरू पुरस्कार के साथ साथ कई अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।

हाल ही में उन्हें ईडी वक्र्स ट्राफी फॉर स्कील कॉम्पिटिशन में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर हस्ताक्षर साहित्य समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कवि लतीफ खान, शिरोमणि माथुर, शमीम अहमद सिद्दीकी, सरिता सिंह गौतम, जेआर महिलांगे, ज्ञानेन्द्र सिंह, घनश्याम निषाद, अमित सिन्हा, आनंद बोरकर, किशोर जैन, अमित प्रखर, नारायण राव, संतोष ठाकुर, परमानंद करियारे, अनिरूद्ध साहू, ललित महलवार ने हर्ष व्यक्त कर उनके दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news