बस्तर

137 करोड़ का किसान ऋण वितरित
18-Jun-2021 7:50 PM
137 करोड़ का किसान ऋण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जून। मानसून के आगमन के साथ ही खरीफ सीजन की खेती-किसानी की गतिविधियों में तेजी आने लगी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही अब किसानों में खाद-बीज और वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही किसान ऋण के लिए किसानों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक संभाग की कुल 258 सहकारी समितियों के माध्यम से बैंक द्वारा समिति सदस्य संख्या 39912 किसानों को रुपय 137 करोड़ का ऋण वितरण खरीफ वर्ष 2021-22 में अब तक किया है, जिसमें से रुपय 109 करोड़ नगद तथा रुपय 28 करोड़ का खाद एवं बीज के रुप में वितरित किया है।

सातों जिले में 21061 मैट्रिक टन खाद एवं 40434 क्विंटल बीज भंडारित हुआ है, जिसमें से 9410 टन खाद तथा 16018 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है। समितियों द्वारा कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखित है कि, इसमें बस्तर जिले की 15 नवीन समितियों में भी 1638 किसानों को रुपय 678 लाख नगद एवं रुपय 141 लाख का खाद-बीज के रुप में वस्तु ऋण वितरित किया गया है। नवीन समितियो द्वारा भी 474 मैट्रिक टन खाद एवं बीज भण्डारण 560 क्विंटल का वितरण किया गया है। रासायनिक खादों के अलावा 2504 मैट्रिक टन वर्मी कम्पोस्ट भी संभाग में वितरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सामग्री के लिए प्रोत्साहन राषि दिए जाने के कारण किसानों में खेती-किसानी के प्रति रुचि बढ़ी है।

वहीं शासन द्वारा कार्य योजना बनाकर समय पर किसानों को खाद बीज एवं ऋण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत प्रथम किश्त के भुगतान एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद उपलब्ध करवाने लिये जिला सहकारी बैंक, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों के परिपालन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यक्षेत्र अन्तर्गत बस्तर संभाग के सात जिलों में बैंक द्वारा लॉक डाउन खुलने के 22 दिनों के अन्दर ही बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक शाखाओं में गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किश्त राशि के साथ-साथ अल्पकालीन फसल ऋणों कृषकों सहकारी समितियों के द्वारा प्रदाय किया जा रहा है।  सहकारी समितियों से खाद, बीज, वर्मी कम्पोस्ट एवं नगदी पाने हेतु कृषकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किसानों से अपील की गई है कि कोविड गाईडलाईन शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसींग के साथ समितियों से नगद ऋण, खाद-बीज, वर्मी कंपोस्ट आदि प्राप्त कर शासन की सुविधाओं काज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news