दन्तेवाड़ा

बढ़ती महंगाई के विरोध में बचेली-किरंदुल में कांग्रेसियों का चक्काजाम
18-Jun-2021 8:09 PM
बढ़ती महंगाई के विरोध में बचेली-किरंदुल में कांग्रेसियों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 18 जून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में 18 जून को दन्तेवाड़ा जिला के बचेली किरन्दुल में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सांकेतिक चक्काजाम किया गया।
बचेली के मेन रोड हनुमान मंदिर के पास तो किरन्दुल में बस स्टैंड चौक में कांग्रेसियों द्वारा सांकेतिक चक्काजाम किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं इससे पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है। जिसमें वाहन में माइक लगाकर गली मोहल्लों में विपक्ष में रहते हुए मोदी द्वारा महंगाई के विरोध में दिए बयानों को जोडक़र गाना तैयार किया गया।
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से बड़े बड़े वायदे कर सत्ता में पहुंच गई, लेकिन उनके वादे धरे के धरे रह गए हैं। जिस दिन से मोदी सरकार केंद्र में बैठी है उस दिन से लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है। पेट्रोल, डीजल से लेकर खाद्य सामग्रियों सहित खाद-बीज की बढ़ी कीमतों ने नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है। जिस पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। इसके विपरीत लगातार महंगाई और तेजी से दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसे लेकर लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है लेकिन मोदी सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है और पूरे देश की बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है।

बचेली में पालिका अध्यक्ष पूजा साव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, सलीम उस्मानी, फिऱोज़ नवाब, किरण जयसवाल, बीना साहू व किरन्दुल में मृणाल राय, तपन दास, संजीव साव, पीएल साहू, जोविन्स पापचन, विप्लव मालिक, लखन दुर्गा सहित दोनों की जगहों पर कांग्रेस के पार्षद, महिला व यूथ कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहकर विरोध किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news