बस्तर

भाजपा किसान मोर्चा ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को याद दिलाने की नुक्कड़ सभा
18-Jun-2021 8:10 PM
भाजपा किसान मोर्चा ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को याद दिलाने की नुक्कड़ सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जून।  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नगर मंडल ने गुरुवार को लोकमान्य तिलक वार्ड में जाकर ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार अभियान के तहत नुक्कड़ सभा के माध्यम से किसान भाइयो एवं बेरोजगार युवकों से मुलाकात की एवं छत्तीसगढ़ राज्य की जनता से भूपेश सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को याद दिलाया एवं सरकार की असफलता के खिलाफ नुक्कड़ सभा के माध्यम से व्यक्तिगत बात करके एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया।

 नगर मंडल किसान मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कांग्रेस को घोषणापत्र के वादों की याद दिलाते हुए जनता के पास पहुंच रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें घोषणा पत्र के हिसाब से लाभ मिल रहा है या नहीं। 

किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कश्यप  ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल है ,कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि दाना दाना धान खरीदेंगे, 2500 में धान खरीदने की बात,कर्जा माफी, पट्टा देने की बात, 5 एकड़ भूअधिकार पत्र देने की बात सहित पूर्ण शराबबंदी होगी लेकिन नहीं हुआ । जिला महामंत्री योगेश ठाकुर ने कहा कि महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ होगा, आज पर्यंत तक कर्ज माफ भी नहीं हुआ है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकना है।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर युवा को रोजगार देंगे 1लाख शासकीय नौकरी देंगे, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, प्रशिक्षु को 10 हजार शासकीय भत्ता देंगे जो आज पर्यन्त तक यह वादा भूपेश सरकार ने नहीं किया है। किसानों का बकाया 2 वर्ष का बोनस नही दिए जो कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है। बुजुर्गों को 1500 पेंशन देंगे, सभी को मुफ्त दवा और इलाज कराएंगे, संपत्ति कर हाफ करेंगे, कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। 
इस अवसर पर किसान मोर्चा के योगेश ठाकुर, सतीश बाजपेई,राजा यादव,पिताबर ठाकुर,मुरली सेठिया, सुकराम कश्यप, रूप सिंह पुजारी, बाबु राम नाग, गोका कश्यप, सोभा, संपत, दयाराम, डमरु, तुला, सामनाथ गुप्ते,  असतु राम, सुन्दर बघेल, सालीक राम नाग, बलराम कश्यप ,नरेश कश्यप ,मनु राम कश्यप, बनु राम कश्यप, अर्जुन नाग सहित किसान मोर्चा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news