बिलासपुर

जज के चेम्बर का टूटा ताला, चोरों ने लैपटाप सहित जरूरी सामान पर किया हाथ साथ
19-Jun-2021 12:08 PM
जज के चेम्बर का टूटा ताला, चोरों ने लैपटाप सहित जरूरी सामान पर किया हाथ साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 जून। अज्ञात चोरों ने जिला न्यायालय के जज के चेम्बर का ताला तोडक़र जरूरी दस्तावेज सहित लैपटाप पार कर दिया। सुबह जब जिला न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी आफिस पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला।

सिविल लाइन पुलिस मौके पर पुलिस डॉग की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। चोर किस मकसद से जज के कमरे से लैपटाप ले गए तथा अभियोजना कक्ष के रिकार्ड रूम से कौन-कौन से दस्तावेज चोर ले गए इसकी जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है। पुलिस के आला अफसर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के चेंबर में पहुंचे हैं। आज जिला न्यायालय में चोरी की घटना के बाद यहां पुलिस बल यहां मुस्तैद है। वेयर हाउस रोड की तरफ से आरोपी न्यायालय के अंदर दाखिल हुए और आरोपियों ने मुख्य दरवाजा की बजाए पीछे की तरफ से घुसे और रिकॉर्ड रूम को पहले ही तोड़ा तथा प्रथम मंजिल में तृतीय वर्ग सत्र न्यायाधीश अभिनव डहरिया के कक्ष से लैपटॉप ले गए। अब जिला न्यायालय के अधिकारी कर्मचारियों से चोरी हुए दस्तावेज की जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है। चोरी के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन के बाद ही पता चलेगा कि आखिर चोर कौन से दस्तावेज ले गए। हालांकि यह पूरा मामला अपराधिक तत्वों से जुड़ा हुआ है। किसी अपराधी के प्रकरणों से संबंधित दस्तावेज चोरी होने एवं न्यायालय में मामला चलने को लेकर सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। 

जिला न्यायालय में पुलिस विभाग द्वारा बकायदा सुरक्षा बल तैनात किया गया है। मुख्य द्वार में पुलिस तैनात रहती है। लेकिन जिला न्यायालय के नीचे तल में मुख्य द्वार में जिला न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी ताला लगाकर जाते है। संबंधित सभी जजों के चेंबर बंद रहते है। आज सिर्फ एक जज के ही चेंबर का ताला टूटा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news