धमतरी

दो हाईवा के बीच फंसी वैन, बाल-बाल बचीं 5 जानें
19-Jun-2021 3:43 PM
दो हाईवा के बीच फंसी वैन, बाल-बाल बचीं 5 जानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 19 जून।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन दो हाईवा के बीच पिचक गई, जिसमें 5 लोग सवार थे, लेकिन पांचों की जान बच गई। हालांकि एक महिला को गंभीर चोट आई है। 

कुरुद थानांतर्गत धमतरी-रायपुर सडक़ पर शुक्रवार शाम को बिरेझर पुलिस चौकी के तहत सोनपुर मोड़ के पास घटित हादसे में नई इको वैन एक हाईवा के पीछे चल रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार हाईवा ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस, ललित रघुवंशी, पवन दिली, चौकी प्रभारी शांता लकड़ा घटना स्थल पहुंचे। वैन में सवार चार लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया, लेकिन एक महिला बुरी तरह वैन में फंसी थी, जिसे 2 घंटे बाद कटर मशीन से इको को काटकर क्रेन और जेसीबी की मदद से निकाला गया।

ग्राम मेघा निवासी संतोष बंजारे ने पुलिस को बताया कि वे पत्नी संतोषी बाई, योगेंद्र, लोकेश, चालक ओमप्रकाश कुर्रे के साथ सोल्ड ईको वैन में भिलाई जा रहे थे। नेशनल हाईवे में चौड़ीकरण कार्य की वजह से वाहन की गति कम रख एक हाईवा के पीछे जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूसरी हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 2 हाईवा के बीच वाहन बुरी तरह पिचक गई। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि यह भयानक हादसा था, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। हाईवे पेट्रोलिंग एवं बिरेझर पुलिस की सक्रियता से घायलों को सुरक्षित निकाल इलाज के लिए भेजा गया। हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news