बलरामपुर

निगरानी समिति ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण
19-Jun-2021 7:38 PM
 निगरानी समिति ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 19 जून। जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ नेता शिवचरण पांडे के नेतृत्व में जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा रासायनिक, जैविक एवं बीज की उपलब्धता की जाँच हेतु आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसमी के भंडार गृह का निरीक्षण किया गया।

समिति प्रबंधक विजय बेसरा ने बताया कि डिमांड के अनुरूप शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। परंतु निगरानी समिति का कहना है कि मौका जाच से यह स्पष्ट होता है कि बीज व खाद खास कर डीएपी की भारी कमी है। जिलाध्यक्ष संतोष इंजीनियर ने खाद एवं बीज की अनुलब्धता पर असंतोष जाहिर की। सरकार अपने को किसान हितैषी मानती है, परंतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवम बीज न होना किसानों के लिए सीधे नुकसान होना है।

निरीक्षण में प्रमुख रूप से जोगी कांगे्रस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक बुनकर, वरिष्ठ नेता धिरजन उरांव, युवा नेता दिनेश भगत, संदीप निकुंज, अश्विन खेस, बिगन राम, अभिषेक गुप्ता, रामलाल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news