सरगुजा

अजीरमा व बिशुनपुर सरकारी जमीन की जांच करने टीम गठित, 21 को होगी जांच
19-Jun-2021 7:51 PM
अजीरमा व बिशुनपुर सरकारी जमीन की जांच करने टीम गठित, 21 को होगी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 जून। अजीरमा एवं बिशुनपुर में स्थित शासकीय भूमि का भू-माफियाओं द्वारा मोटी रकम लेकर बेचने के मामले में सरगुजा कमिश्नर के आदेश पर तहसीलदार अंबिकापुर ने जांच टीम गठित की है। अजीरमा में नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, पटवारी अरविंद द्विवेदी, संजय ठाकुर व पंकज जायसवाल को जांच के लिए गठित टीम में रखा गया है।

बिशुनपुर में नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू, राजस्व निरीक्षक राहुल सिंह, पटवारी गणेश दत्त मिश्र, अभय पाल सिंह, त्रिभुवन सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। अवैध कब्जे को हटवा कर शासकीय भूमि को सुरक्षित करने के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने मुख्यमंत्री व सरगुजा कमिश्नर से शिकायत की थी। शिकायत पर कमिश्नर ने जांच आदेश दिया था। जिसके बाद तहसीलदार ने अजीरमा व बिशुनपुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को हटाने व सुरक्षित करने जांच दल गठित किया है। आगामी 21 जून को उक्त दोनों स्थलों पर जाकर टीम जांच करेगी।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अजिरमा रा.नि.मा. अंबिकापुर तहसील अंबिकापुर में शासकीय भूमि खसरा नंबर 969 रकबा 0.4000 हे. तथा भूमि खसरा नंबर 900 से लेकर 924 तक तथा ग्राम बिशुनपुर भूमि खसरा नंबर 1/1 रकबा 1.542 हे. जो राजस्व पत्रों में शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है तथा आज तक किसी भी व्यक्ति को आबंटित नहीं किया गया है और वर्तमान में शासकीय भूमि के रूप में अंकित है।  उपरोक्त शासकीय भूमि शासन की योजनाओं हेतु रखा गया था जिससे कि शासन की योजनाओं के तहत उपरोक्त भूमिका भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा सके।

 विगत 2 वर्षों में भूमि खसरा नंबर 669 रकबा 0.4000 हे. तथा भूमि खसरा नंबर 900 से लेकर 924 तक तथा ग्राम बिशुनपुर भूमि खसरा नंबर 1/1 रकबा 1.542 हे. में कुछ रसूखदार भू-माफियाओं के द्वारा मोटी रकम लेकर उपरोक्त वर्णित शासकीय भूमि को कब्जा कर बेचा जा रहा है, जिस पर कब्जा लेने वाले व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से कच्चा एवं पक्का निर्माण कराया गया है एवं मकान बनाकर बहुत सारे लोग निवास भी कर रहे हैं।

वर्तमान में ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि उपरोक्त शासकीय भूमि का एक भी टुकड़ा खाली नहीं है सभी भूमियों को भू-माफियाओं के द्वारा बाहर से आए लोगों को विक्रय कर उन्हें मकान बनाने हेतु छूट दिया जा रहा है। उपरोक्त शासकीय भूमि की जांच हेतु डीके सोनी के द्वारा गत 16 मार्च 2021 को एक शिकायत कमिश्नर के समक्ष विधिवत जांच करने हेतु प्रस्तुत किया गया जिसकी गंभीरता को देखते हुए कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के उपायुक्त(रा.) सरगुजा संभाग के द्वारा 8 अप्रैल 2021 को कलेक्टर सरगुजा को पत्र भेजकर उपरोक्त शिकायत की जांच करने हेतु आदेशित किया था। कमिश्नर के आदेश पर तहसीलदार ने उक्त भूमि को सुरक्षित करने जांच दल गठित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news