दुर्ग

15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
19-Jun-2021 7:53 PM
15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग, 19 जून। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए 15 दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन 18 जून से 2 जुलाई  तक प्रात: 7.30  से 8.30 बजे तक किया जा रहा है, जिसका शुभांरभ कल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह  द्वारा किया गया। उन्होंने वर्तमान समय में योग के महत्व को रेखांकित किया साथ ही अपने स्वयं के अनुभवों को साझा किया कि किस प्रकार योग के माध्यम से हम कोविड जैसी गंभीर बीमारियों को समाज में नियंत्रित कर सकते है।

इसके पूर्व महाविद्यालय के आईक्यूएसी संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय द्वारा योग कार्यशाला  का आयोजन सभी छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा समाज के सभी वर्गो को एक साथ जोडऩे के लिए किया जा रहा है।  15 दिवसीय कार्यशाला में सामान्य प्रोटोकॉल, योगासन की शुरूआत, योगासन से प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ायें। श्वॉस लेने की विधि के साथ ही नाड़ी शोधन प्रणायाम तथा मुद्रा एवं बंध के फायदे के बारे में बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 5 दिवस तक हाटर्फुलनेस मेडिटेशन के द्वारा किस प्रकार दिमाग को संतुलित किया जा सकता है। इस संदर्भ में महाविद्यालय के भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख द्वारा विशेष रूप से ध्यान योग क्रिया करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश कुमार सेन, विभागाध्यक्ष योग विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो अपने आप में बहुत ही अच्छी पहल एवं सराहनीय कार्य है। प्राचार्य, आईक्यूएसी संयोजक, महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news