गरियाबंद

15वें वित्त आयोग राशि में अनियमितता का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन, जांच की मांग
19-Jun-2021 11:14 PM
15वें वित्त आयोग राशि में अनियमितता का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जून।
जनपद सदस्यों ने 15वें वित्त आयोग की राशि में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।

जनपद पंचायत अभनपुर जिला रायपुर में 15वें वित्त राशि की कार्ययोजना 2020-2021 एवं 2021-2022 की अनुमोदन के लिए अभनपुर जनपद प्रतिनिधियों की बैठक आहुत किया गया था। जिसमें उक्त सत्र हेतु कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। 

 जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया कि जनपद सदस्यों द्वारा दी गयी कार्यों के प्रस्ताव अनुसार शामिल न करते हुए कार्य के प्रस्ताव में बदलाव किया गया है। इसी प्रकार सामान्य सभा की बैठक में अनुमोदित कार्यों के अलावा अन्य कार्य भी शामिल किया गया है, जो ग्राम पंचायत अथवा ग्राम विकासखंड अभनपुर में नहीं है। बैठक में 2020-2021 का आबंटन राशि 22669602 रूपए लगभग बताया गया, जिसमें टाइड फण्ड में 113348012 रूपए अनुमोदित होना था किन्तु आबंटित राशि से अधिक राशि का कार्ययोजना बनाया गया। उसमें भी पेयजल व स्वच्छता की राशि में अंतर है। कुल आबंटन राशि से अधिक का कार्ययोजना बनाया गया है, जो नियम विरुद्ध है। वहीं बैठक में अनुमोदित राशि से अधिक कार्ययोजना ऑनलाइन किया गया है जिसमें 15वें वित्त आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है जैसे टाइड एवं अनटाइड राशि में अंतर है। बैठक में जनपद सदस्यों की आपत्ति के बाद भी विभागीय अधिकारी द्वारा कार्यवाही रजिस्टर में अलग कार्य को दर्ज किया गया है, जो चर्चा के विषय में भी नहीं है। 

जनपद सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उक्त बिंदु की जांच कर जनपद सदस्यों की अनुशंसा के अनुसार कार्ययोजना का संशोधन कर 5 दिनों के भीतर सूचित किया जाए। अन्यथा जनपद सदस्य आंदोलन करने की बात कही है। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा अभनपुर मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अभनपुर अध्यक्ष कुंदन बघेल, जनपद सदस्यगण सूरज साहू, राजेश साहू, कमलनारायण साहू, संतराम साहू, किरण गिलहरे, जिनेश्वरी धुव्र, पूजा बघेल, जनपद प्रतिनिधि वेदवास तारक, श्रीराम साहू आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news