राजनांदगांव

स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने सक्रियता से करें काम-कलेक्टर
19-Jun-2021 11:16 PM
स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने सक्रियता से करें काम-कलेक्टर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 19 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य अधोसंरचना को सशक्त करने निर्देश के बाद कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक की बैठक ली।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को मजबूत बनाने सभी सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में 10 जनौषधि केन्द्र संचालित है। जनसामान्य को सस्ते दर पर जेनरिक दवाईयां उपलब्ध रहे और बीएमओ इसे मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने कहा कि जनौषधि केन्द्रों को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी रखनी है। मितानिन को प्रशिक्षण देते रहें। 

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को पुन: सक्रिय करें और सभी दवाईयां उपलब्ध रहें। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश से कहा कि कुपोषित बच्चों की प्रत्येक गांव से सूची तैयार कर स्वास्थ्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें टे्रक करें और उन्हें विटामिन की दवाईयां उपलब्ध कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य संरचनाओं मजबूत बनाते आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर बीपीएम गिरीश कुर्रे एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news