राजनांदगांव

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें विभाग
19-Jun-2021 11:35 PM
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। 
कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान दें एवं समय पर कार्य पूर्ण करें। गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने में सभी आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी विभाग के 165 आश्रम एवं छात्रावासों को दीवाली के पहले एक रंग में पोताई कराएं। इसके साथ ही वहां छात्रावास अधीक्षक का रहना भी सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनविहीन नहीं होना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने आरईएस को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पानी में क्लोरिनेशन का कार्य जरूरी है, इसके लिए उन्होंने पीएचई विभाग को अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शुद्धिकरण एवं पेयजल सुविधा के साथ ही जलजनित रोगों के प्रति भी जागरूकता, इलाज एवं सावधानी रखें। 

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और इसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं नगर निगम से कहा कि सडक़ के सभी गढ्ढों में मुरूम, गिट्टी लगाने का कार्य शीघ्रता से करें। कलेक्टर ने सीएसईबी विभाग से विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युत की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक प्लांटेशन कराएं, जहां एक साथ बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जा सके और उनकी देखरेख की जा सके। सभी निर्माण कार्य से संबंधित विभाग इसके लिए पौधे दें। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग बाहर से वर्मी कम्पोस्ट नहीं खरीदेगा। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का ही उपयोग करें। 
कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग सेतु, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सडक़ योजना, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्रेडा, कृषि विभाग, पशुपालन, जिला योजना एवं सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खनिज संस्थान न्यास, आईएपी, मनरेगा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोरेशन द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर निर्माण कार्यों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news