राजनांदगांव

बेसहारा बच्चों को मिलेगी मदद
19-Jun-2021 11:42 PM
बेसहारा बच्चों को मिलेगी मदद

राजनांदगांव, 19 जून।  शासन द्वारा कोविड-19 से बेसहारा हुए बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना प्रारंभ की गई है। ऐसे बच्चे जिनके पिता या माता या माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उन्हें इस योजना के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए प्रवेश प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश की प्राथमिकता एवं शासकीय व निजी सभी प्रकार के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को कक्षा चौथी से आठवीं के लिए 500 रुपए प्रतिमाह एवं कक्षा नवमीं से बारहवीं के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में अंतरित की जाएगी।  इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड- 19 से मृतकों की सूची प्राप्त कर पात्र हितग्राही बच्चों की पहचान की जाएगी।

 पात्र बच्चों से संपर्क करके छात्रवृति का आवेदन पत्र भरवाया जाएगा। आवेदन पत्र में बच्चे का बैंक विवरण और बच्चे की अवयस्क होने की स्थिति में पालक का बैंक विवरण, पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में लिया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news