नारायणपुर

वनोपज अब वनवासियों के विकास की ताकत-भूपेश
20-Jun-2021 12:21 AM
वनोपज अब वनवासियों के विकास की ताकत-भूपेश

   सीएम ने दी 69 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की सौगात    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 19 जून।
नारायणपुर जिले का गठन 2007 में हुआ, जिला बनने से उम्मीदें थी कि इस वनांचल की तस्वीर बदलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी जिले में 8-10 बिल्डिंग और 2-4 सडक़ें बना देने से 

तस्वीर नहीं बदलती, तस्वीर तो तब बदलती है, जब लोगों के जीवन में बदलाव आये। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से जिले में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन और 

लोकार्पण कार्यक्रम में कही। 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद नारायणपुर जिले की तस्वीर बदली, इसका अंदाजा लगाने के लिए पुराने दिनों को याद करने की जरूरत है। हमने वनवासियों को आर्थिक लाभ देने के लिए तेन्दूपत्ता 

पारिश्रमिक दर में वृद्धि करते हुए 2500 रूपये प्रति मानक बोरा से 4000 प्रति मानक बोरा किया। पहले पूरे राज्य में मात्र 7 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य की जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 52 वनोपजों की खरीदी 

समर्थन मूल्य पर की जा रही है। कोदो, कुटकी को भी अब हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर लेने का निर्णय लिया है। इससे पूरा पैसा गांवों में जा रहा है, जिससे लोगों और गांव का विकास हो रहा है। जो वनोपज 

पहले शोषण का जरिया था, अब वह वनवासियों के विकास की ताकत बन गयी है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण ओरछा विकासखंड के कुल 237 ग्राम तथा नारायणपुर विकासखंड के 9 ग्राम अभी भी असर्वेक्षित हैं। असर्वेक्षित होने के कारण यहां के किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ 

नहीं मिल पता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने सर्वे कार्य को प्राथमिकता दी है। अब तक ओरछा विकासखंड के कुल 4 ग्रामों का प्रारंम्भिक सर्वे पूर्ण कर उन्हें भूईया सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा गया है। 

इससे नवसर्वेक्षित ग्रामों के 1041 किसान अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने जिले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए डीएमएफ से राशि उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिये। 
कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल ने मसाहती पट्टा अबूझमाड़ सर्वे के हितग्राही सत्यनारायण, गोधन न्याय योजना की हितग्राही  शोभना नायर, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तिलक राम, कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग के 

लाभार्थी गीता नाग, नक्सल पीडि़त हितग्राही मोहन राम, अनुकंपा नियुक्ति की हितग्राही मीरा मतलाम एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा मल्लहारिका ध्रुव से आत्मीय 

बातचीत की। 
  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 के तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए जिले में बच्चों के ईलाज के लिए आवश्यक संसाधन सहित चिकित्सा 

विशेषज्ञों एवं अधीनस्थ अमलों की नियुक्ति किये जाने तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंनेे कहा कि कोविड के तीसरे चरण से निपटने के लिए जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं 

को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है।
 कार्यक्रम को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, बस्तर संासद, दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के 

अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम बालक क्रीड़ा परिसर के पास स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल रूप से संपन्न हुआ। जिसमें 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नारायणपुर जिले में 130 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसमें 29 करोड़ 56 लाख की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 40 करोड़ 19 लाख की लागत 

के 92 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। 
कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर निधि साहू,  गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, 

फागेस सिन्हा के अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, प्रमोद नेलवाल, क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी सहित जिले के नागरिकगण शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news