बिलासपुर

बिलासपुर भूमाफियाओं की राजधानी बन गई, जमीन एक जगह से दूसरी जगह उड़ रही है-अमर अग्रवाल
20-Jun-2021 12:52 AM
बिलासपुर भूमाफियाओं की राजधानी बन गई, जमीन एक जगह से दूसरी जगह उड़ रही है-अमर अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 जून। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से भू माफिया अवैध प्लाटिंग करने सक्रिय हैं। वैसे यह पूरे प्रदेश में जोरों से चल रहा है पर मुझे लगता है कि बिलासपुर भू माफियाओं के लिए राजधानी बन गई है। उक्त बातें पूर्व राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बने दो दशक हो गए लेकिन ऐसी अव्यवस्था और अराजक स्थिति नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में राजस्व भूमि पर व्यवस्थित नीति अपनाई थी। बीजेपी ने भू माफियाओं के मंसूबों को कभी हावी होने नहीं दिया। ऐसा लगता है कि कांग्रेस की सरकार अलग-अलग माफियाओं के लिए काम करने बनी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके बिना रजिस्ट्री नहीं की जा सकती थी, इसलिए सीमांकन सम्बन्धी विवाद कम थे। कांग्रेस की सरकार ने बिना बटांकन के ऑनलाइन रजिस्ट्री की अनुमति देकर विवादों को न्योता दे दिया है। भाजपा शासनकाल में भू माफिया नियमों को अपने ढंग से लागू करने जोर लगाते थे पर उनकी बात बनी नहीं।

अग्रवाल ने कहा कि जमीन को अचल संपत्ति कही जाती है, लेकिन कांग्रेस के राज में यह चल संपत्ति हो गई है, जो एक जगह से दूसरी जगह उडक़र चली जाती है। आज शहर के चारों तरफ अवैध प्लाटिंग की बाढ़ आ गई है। यह सारी गड़बडिय़ां प्रशासन और राजनीति के कारण हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news