बिलासपुर

शराब दुकान का सुपरवाइजर एमपी से गिरफ्तार, 8 लाख का गबन कर तीन साल से था फरार
20-Jun-2021 12:54 AM
शराब दुकान का सुपरवाइजर एमपी से गिरफ्तार, 8 लाख का गबन  कर तीन साल से था फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जून।
शराब दुकान की बिक्री के 8 लाख रुपये का गबन कर बीते 3 साल से फरार सुपरवाइजर को तारबाहर पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किया है।

ईगल हंटर साल्यूशन लिमिटेड हेमू नगर के आशीष कुमार मिश्रा ने 12 मई 2018 को तारबाहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि व्यापार विहार स्थित मदिरा दुकान से उसकी कंपनी शराब बिक्री की रकम को लेकर सरकारी खाते में जमा कराती है। यहां पर हिसाब किताब के लिए सुपरवाइजर का काम भरत भुवन सिंह को सौंपा गया था। उसने 14 नवंबर 2017 से 17 फरवरी 2018 तक शराब बिक्री की रकम 8 लाख 9 हजार 280 रुपये गबन कर लिये। इसकी जानकारी उन्हें कंपनी के ऑडिट के बाद हुई। इस बीच वह फरार हो गया। पुलिस ने 406 और 408 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया। इस बीच आरोपी की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली गई। आरोपी का लोकेशन सिंगरौली मध्य प्रदेश में प्राप्त हुआ। 

एसपी प्रशांत अग्रवाल और अन्य अधिकारियों से अनुमति लेकर थाना प्रभारी मो. कलीम खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सिंगरौली गई। वहां आरोपी को ग्राम महोली थाना मोरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गजेंद्र शर्मा साइबर सेल के आरक्षक नवीन एक्का, तदवीर सिंह, सोनू पाल के अलावा मध्य प्रदेश की पुलिस टीम का भी सहयोग रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news