राजनांदगांव

गुजारे के लिए 10 हजार मांगने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
20-Jun-2021 12:46 PM
गुजारे के लिए 10 हजार मांगने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

   ब्लैकमेलिंग से तंग प्रेमी ने मुहडबरी में फेंकी थी लाश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
छुईखदान के मुहडबरी नाले में बोरे में एक युवती की लाश मिलने की घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा प्रेमी ने विवाह करने और गुजारे के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए मांगे जाने के दबाव के चलते प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। 

छुईखदान पुलिस ने खैरागढ़ के अकरजन गांव के रहने वाले 48 वर्षीय एक अधेड़ को प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में वारदात के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय रेशमा जोशी का आरोपी के साथ प्रेम-संबंध था। दोनों विवाहित होने के बावजूद एक-दूसरे से प्रेम-संबंध में बंधे हुए थे। युवती पिछले कुछ दिनों से आरोपी पर शादी करने और गुजर-बसर करने के लिए 10 हजार रुपए देने का दबाव डाल रही थी। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में मृतिका द्वारा रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। 

तीन दिन पूर्व 18 जून को मुहडबरी-विक्रमपुर मार्ग स्थित एक नाला में एक संदिग्ध बोरा से दुर्गंध आ रही थी। बोरे में एक युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की। 

बताया जा रहा है कि मृतिका शादीशुदा थी। वह एक साल से खैरागढ़ से सटे लालपुर स्थित मायके में निवासरत थी। इस दौरान आरोपी से उसका प्रेम-संबंध बन गया। मृतिका को मारने की नियत से आरोपी एक दो पहिया वाहन से घटनास्थल ले गया। वारदात से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध हुआ। मृतिका द्वारा पूर्व मांगों की चर्चा छेडऩे पर आरोपी ने गुस्से में आकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने की नियत से आरोपी ने बोरे में भरकर शव को फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका लगातार 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने और शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। 

इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले लंबी पूछताछ की। पुलिस ने अपने जरिये पता कराया कि युवती का आरोपी से मेल-मुलाकात था। पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख की टीम ने घटना के महज दो दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news