राजनांदगांव

ढाई साल के कार्यकाल में लोग कर रहे ठगा महसूस- पारख
20-Jun-2021 6:41 PM
ढाई साल के कार्यकाल में लोग कर रहे ठगा महसूस- पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 20 जून। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने शनिवार को रामाधीन मार्ग के नागरिकों के घर-घर जाकर भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की नाकामयाबी एवं असफलताओं को बताया। 

रामाधीन मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में श्री पारख ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष में लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भय, भूख, अराजकता, भ्रष्टाचार, उत्पीडऩ एवं शोषण के बीच कांग्रेस ने अपना ढाई वर्ष पूरा किया है। घोषणा पत्र में किए गए वायदों से मुकरते किसानों को धान खरीदी एवं बोनस का पैसा एकमुश्त नहीं दिया गया है। श्री पारख ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेलवर रही है और उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि जो वादे जनता से किए गए थे, वह सफेद हाथी सिद्ध हुए हैं।

कार्यक्रम को शहर मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, व्यापारी नेता योगेश बागड़ी ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह का कर्ज माफ आज तक नहीं हुआ है। पूर्ण शराबबंदी के बजाय घर-घर शराब पहुंचाकर दी जा रही है। प्रदेश का हर वर्ग चाहे बुजुर्ग हो या महिलाएं या फिर युवा सभी सरकार की रीति-नीति से परेशान हंै और छत्तीसगढ़ के लोग अब अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी, विष्णु अग्रवाल, रानू जैन, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, दामू भूतड़ा, शरद सिन्हा, राहुल अग्रवाल, मंजू यादव, अभिषेक सेन, नादान सेन सहित कई कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news