राजनांदगांव

लापरवाह पटवारी के खिलाफ होगी कार्रवाई राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र करें पूर्ण
20-Jun-2021 7:24 PM
 लापरवाह पटवारी के खिलाफ होगी कार्रवाई राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र करें पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं और राजस्व विभाग के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना है। नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरण के लिए जनसामान्य को भटकना न पड़े। गिरदावरी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, गिरदावरी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई करें। 

उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि राजस्व अधिकारियों को न्यायालय की शक्तियां प्राप्त हैं, इसलिए कोर्ट में जरूर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी फिल्ड से मिलती है, इसलिए फिल्ड में मुआयना जरूर करें। कलेक्टर ने कहा कि धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, आगे ट्रांसपोटर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी। 10 दिन में प्रदेश में सर्वाधिक धान का उठाव 7 लाख क्विंटल धान का उठाव जिले में हुआ है। वहीं 6 लाख क्विंटल धान समितियों में शेष है। युद्ध स्तर पर समितियों से धान का उठाव कराना है।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि टीकाकरण को बढ़ाने के लिए अभियान चलाए। इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगा सकते हैं। जिले मेें स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए अपने अनुविभागों में समीक्षा करें। जीवन दीप समिति से 10-10 लाख रुपए की राशि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में निवास करेंगे।  उन्होंने छुरिया विकासखंड में ऑनलाइन नामांतरण बढ़ाने तथा टेड़ेसरा एवं कुमर्दा में वर्षा मापी यंत्र सुधरवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के मामलों में अवार्ड पारित होने के बाद तुरंत नामांतरण की कार्रवाई करें और रिकार्ड दुरूस्तीकरण करें।

अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने बताया कि कलेक्टर के आदेश से बांधाबाजार, अड़ाम, कुहीकोड़ा एवं करेलापारा को नवीन राजस्व ग्राम निर्माण के लिए भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा ने कहा कि गिरदावरी के लिए पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सचिव मिलकर यह कार्य करेंगे, इसके लिए पहले ही मुनादी कराएं। इस अवसर पर डॉ. मिथलेश चौधरी, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, एसडीएम छुईखदान निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम खैरागढ़ लवकेश धु्रव, एसडीएम मोहला-मानपुर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news