राजनांदगांव

परीक्षा फीस वापस करने की मांग पर एबीवीपी का प्रदर्शन
21-Jun-2021 2:08 PM
परीक्षा फीस वापस करने की मांग पर एबीवीपी का प्रदर्शन

दिग्विजय कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने के साथ नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिग्विजय कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन करते हुए कोविड काल में हुए परीक्षा के एवज में लिए गए फीस को वापस करने की मांग की। अभाविप का कहना है कि 2020-21 के वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में नियमित विद्यार्थियों से 1130 एवं स्वाध्यायी छात्रों से 1610 रुपए फीस लिए गए। जबकि परीक्षा ऑनलाइन ली गई। ऐसे में लिए गए फीस को तत्काल कॉलेज प्रबंधन को वापस करना चाहिए। 

एबीवीपी के चिंटू सोनकर और नगर सहमंत्री आशीष सोनी ने आरोप लगाया कि कोविड काल में पिछले दो वर्ष से ऑनलाइन परीक्षाएं ली जा रही है। ऐसे में परीक्षा के नाम पर बेजा वसूली को बंद किया जाना चाहिए। कॉलेज के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों से वसूले फीस को वापस करने की मांग करते लगातार प्रदर्शन किया। 

इधर कॉलेज प्राचार्य बीएन मेश्राम ने कहा कि सैकड़ों विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका भी वितरित की गई थी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा भी की गई है। कोविड-19 की वजह से नियमों में बदलाव किया गया है। रही बात फीस की तो प्रेक्टिकल एवं अन्य परीक्षा संबंधी कार्यों में फीस को खर्च किए जाने का प्रावधान है। फीस वापसी की मांग के संबंध में विश्वविद्यालयीन स्तर पर मार्गदर्शन मांगा जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news