राजनांदगांव

योग मानवीय उत्कर्ष का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - द्विवेदी
21-Jun-2021 5:51 PM
योग मानवीय उत्कर्ष का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - द्विवेदी

राजनांदगांव, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के विचार विज्ञ प्राध्यापक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने समसामयिक चिंतन टीप में बताया कि योग भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल विरासत है। विशेषकर समग्र शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से योग परम सूत्र है, जिसे अखिल विश्व को हमारे महर्षियों ने भी प्रदान किया है। वर्तमान महामारी संक्रमण काल में योग के आसन, प्राणायाम और ध्यान के नियमित अभ्यास सर्वजन को सहजता से सुदृढ सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। वस्तुत: योग मानवीय उत्कर्ष का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। योग एक साथ मन और शरीर, विचार और कार्य, संयम और मानसिक आनंद के मध्य एकरूपता लाने का सरलतम आयाम है। साथ ही मानव और प्रकृति के मध्य अनुकूलन को भी बढ़ावा देता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news