राजनांदगांव

सहायक संचालक खरे ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक
21-Jun-2021 6:52 PM
 सहायक संचालक खरे ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। जिले के खैरागढ़ विकासखंड में शिक्षा विभाग राजनांदगांव के सहायक संचालक एवं खैरागढ़ विकासखंड नोडल अधिकारी आमाराइड प्रोजेक्ट आदित्य खरे ने आमाराईट प्रायोजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर सहित समस्त संकुल समन्वयकों की उपस्थिति रही। 

बैठक में सभी संकुल क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शाला में आमाराइट के वितरण व बच्चों द्वारा उसमें किए जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई। सहायक संचालक आदित्य खरे ने बैठक में अन्य योजनाओं, यू डाईस, महतारी दुलार योजना आदि की प्रगति के संंबंध में संकुल समन्वयकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गइ्र। वहीं 16 जून से प्रारंभ नवीन शैक्षणिक सत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर विद्यार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षण से जोडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री खरे ने नवीन शिक्षण सत्र में नवाचारी गतिविधियों द्वारा अध्यापन की व्यवस्था पर जोर देने कहा गया। जिससे बच्चों में शिक्षण के प्रति रोचकता बनी रहे। 

बैठक में धीतेन्द्र सिंह, निमेष सिंह, लखन यादव, विजय झा, रामेश्वर वर्मा, निखिल सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, नरेंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर गुनी सहित अन्य संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news